75+ Happy New Year 2022 Wishes in Hindi
Happy New Year 2022 Wishes in Hindi: See a beautiful collection of Happy New Year 2022 Wishes in Hindi. Free Download Happy New Year 2022 Pictures, Happy New Year Wishes, Happy New Year Wishes Images, Happy New Year Images, Happy New Year Photos, Happy New Year Pictures, Happy New Year 2022 Images, New Year Shayari Images, and Send to Your loved ones. Also, Share & Post these New Year Wishes to your social media accounts Facebook, WhatsApp, or Instagram.
Happy New Year 2022 Wishes in Hindi
Happy New Year 2022 Wishes in Hindi
जब से ये नया साल आया !
जुबा पे तेरा नाम लाया !!
छुपते – छुपते मिलना हैं होता !
मुहब्बत में कैसा मुकाम लाया !!
कभी हसाती है तो कभी रुलाती है |
ये ज़िंदगी भी न जाने कितने रंग दिखाती है |
हसते है तो भी आँखों में नमी आ जाती है |
न जाने ये किसी यादें है जो दिल में बस जाती है |
दुआ करते है इस नए साल का अवसर पर,
मेरा परिवार सदा मुस्कुराता रहे क्योंकि,
सबकी मुस्कराहट मुझे ख़ुशी दे जाती है
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा इस साल का…
बस ऐसा ही साथ आगे भी बनाये रखना।
नए साल का करो स्वागत, पिछले गिले शिकवे भुला के,
हम भाई बहन चले एक नयी राह पर इसी दुआ के साथ |
नए साल की बहुत बहुत बधाइयाँ..
हजारों दुआओं, बेशुमार वफाओं,
अनगिनत मोहब्बतें, बेपनाह चाहतों,
और खुशियों की लाजवाब खजाने के साथ,
आपको नया साल मुबारक हो
बीत गया जो साल भूल जायें
इस नये साल को गले लगायें
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के
इस साल आपके पूरे हो जायें…….
तेरे नाम को अपने होंठो पे सजाऊँ में,
तेरी रूह को अपने दिल में बसाऊँ में,
दुनिया तुम्हे ढूंढ़ते ढूंढ़ते हो जाएगी पागल
इस साल दिल के ऐसे कोने में छुपाऊं मैं
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
बीते साल को विदा इस कदर करते है
जो नही किया वो भी कर गुज़रते है
नए साल के आने की खुशियाँ तो सब मनाते है,
हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते है .
शाखों पर सजता नये पत्तों का श्रृंगार,
मीठे पकवानों की होती चारो तरफ बहार।
मीठी बोली से करते, सब एक दूजे का दीदार
खुशियों के साथ चलो मनाये नव वर्ष इस बार।
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बहुत प्यारा सफर रहा 2021 का…
बस ऐसा ही साथ 2022 में भी बनाये रखना।
नव वर्ष की शुभ कामनाएं.
आप हमारी खरीब न सही पर दिल मे रहते है,
इसलिए हर दर्द सकते है,
कही कोई और आपको पहले विश न करदे,
इसलिए पहले से विश करते है,
नए वर्ष की शुभकामाएं
नए साल की सुबह की साथ ,
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाए,
यही दुआ करेंगे नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत मुबारक हो!!
दिनों दिन तेरी खुशियाँ हो जायें दोगुनी;
तेरी जिंदगी से मिट जायें सभी गम;
खुदा रखे तुझे हमेशा स्मार्ट और तंदरुस्त;
तेरे लिए नया साल हो सुपर-डुपर हिट
Read Also – Happy New Year 2022 Images || Happy New Year 2022 Wishes
देखो नूतन वर्ष हैं आया,
धरा पुलकित हुई गगन मुस्काया।
किंचित चिंताओं में डूबा कल
ढूँढ़ ही लेगा नया वर्ष कोई हल
देखो नए साल का पहला पल
क्षितिज के उस पार हैं उभर आया।
“भूल जाओ बीते हुए कल को
दिल में बसलो आने वाले कल को
मुस्कुराओ चाहे जो भी हो पल
खुशिया लेकर आयेगा आने वाला कल
हैप्पी न्यू इयर..”
नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया,
नये गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग,
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया,
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईश्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं,
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं देते है..
फूल खिल कर चमन में खुशबू फैलाता है,
प्यार किसी के दिल में मोहब्बत बरसाता है,
दिसम्बर नए साल का याद दिलाता है,
नया साल का सफर दोस्तों के साथ शुरू होता है,
हैप्पी न्यू ईयर……..
ख़ुशी के आसूँ रुकने ना देना,
गम के आसूँ बहने ना देना,
ये ज़िन्दगी ना जाने कब रुक जाएगी,
मगर ये प्यारी से Relationship को टूटने मत देना,
इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी,
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी,
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी..
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस साल आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
मंजिले आसान सारे मुस्किले वे नूर हो !
दिल की जो हो तम्मना वो हमेशा दूर हो !!
लब पे लब की बात हो, खुशियों में सिमटी जिन्दगी !
गम भरी पारछाइया आँचल से लाखो दूर हो …
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ,
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ,
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ …
ये दिल न जाने क्या कर बैठा,
मुझसे बिना पूछे ही फैसला कर बैठा,
खुद हो कर नाजुक सा
इस नए साल आप जैसे चाँद से प्यार कर बैठा.
नए साल आए बनके उजाला
खुल जाये आप की किस्मत का ताला
हमेशा रहे आप पर मेहरबान ऊपर वाला
क्योंकि कल है नया साल आने वाला
नया साल नयी खुशियाँ लायेगा
नयी उम्मीदों को जगायेगा
परायापन को करके दूर
सबके दिलों में अपनेपन को लायेगा..
नए साल की आने वाली वाली शाम,
सिर्फ तेरे ही नाम,
होगी चाहत की एक अलग मुकाम
करेंगे मोहब्बत तुझे सुबह शाम. हैप्पी न्यू इयर…
हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…
हर साल आता है,
हर साल जाता है,
इस साल आपको,
वो सब मिले
जो आपका
दिल चाहता है,
नव वर्ष 2022 की मँगल कामनाएँ
तेरे प्यार ने जिन्दगी से पहचान कराई है,
मुझे वो तूफानों से फिर लौटा के लायी है,
बस इतनी ही दुआ करते है इस नए साल में की
बुझे ना यह शमा कभी जो हमने जलाई है..
जैसे ही नया साल आये,
अपनी मोहब्बत की एक और शाम शुरू हो जाये,
साथ रहे जन्मो जन्मो अपना
हर लम्हा प्यार से भर जाये,,
पहली मुलाकात में कुछ ऐसा हुआ अहसास
उनके मुहब्बत के दो लफ्ज थे बहुत ख़ास
आखिरी मुलाकात में कुछ तो कहना ही था उनसे
हम सोचते ही रह गए और गुजर गया साल
आपकी राहों में फूलों को बिखराकर लाया है नववर्ष
महकी हुई बहारों की खुशबू लाया है नववर्ष
नववर्ष की शुभकामनायें..
आखों में No Tear
दिल में No Fear
Forget Everything and Enjoy Dear
मेरे दोस्त
आपको दिल से हैप्पी न्यू ईयर
गणेश हरैं सब विघ्न आपके
लक्ष्मी बैठैं दोनों हाथ।
खुशियाँ आपके सदाँ कदम चूमैं
तरक्की हो दिन रात।
कान्हा आपको दें कामयाबी
राधारानी दें आपको प्यार।
नव वर्ष यह सब दे आपको
यही दुआ हैं मेरी आज।
पुराण साल सबसे हो रहा है दूर,
क्या करे यही हैं कुदरत का दस्तूर,
बीती यादें सोच कर उदास ना हो तुम,
करो खुशियों के साथ नए साल को मंजूर
नए साल की सुबह के साथ
आपकी जिंदगी भी उजालों से भर जाये
नया साल आपको और आपके परिवार को बहुत बहुत मुबारक हो
“फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
हैप्पी न्यू इयर…”
मायूशी रहे आपसे कोसो दूर,
सफलता और खुशिया मिले भरपूर.
पूरी हो आपकी सारी आशाये,
आने वाले नव वर्ष की आपको ढेरों शुभकामनाए.
आपको आशीर्वाद मिले गणेश से, विद्या मिले सरस्वती से |
दौलत मिले लक्ष्मी से, खुशियाँ मिले रब से |
प्यार मिले सब से, यही दुआ है दिल से |
नया साल मुबारक हो..
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो,
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो,
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में
दो पल मुझको जरा साथ हो जाने दो !
आ गले लग जा मेरे यार दे दूं जादू की झप्पी दो, चार,!
ऐसे ही कट जाये जिंदगी विदाउट एनी रिस्क,
इस उम्मीद के साथ विश यू ए … वैरी हैप्पी न्यू इयर
आप जहाँ जाये वहां से करे फ्लाई ऑल टियर;
सब लोग आप को ही मानें अपना डियर;
आप की हर राह हो आलवेज़ क्लियर…और
खुदा दे आप को एक जक्कास न्यू इयर
“हम आपके दिल में रहते हैं,
सारे दर्द आपके सहते हैं,
कोई हम से पहले विश न कर दे आपको,
इस लिए सबसे पहले हैप्पी न्यू ईयर कहते हैं.
हैप्पी न्यू ईयर…”
इस रिश्ते को यूँ ही बनाये रखना
दिल में यादों में चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा रहा 2020 का सफर
2022 में भी ऐसा ही साथ बनाये रखना..
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
बीत गया जो साल भूल जाएँ,
इस नए साल को गले लगाएँ,
करते हैं हम दुआ रब से सर झुका के,
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं
चारो तरफ हो खुशियाँ ही खुशियाँ,
मीठी पूरनपोली और गुजियां ही गुजियां
द्वारे सजती सुंदर रंगोली की सौगात।
आसमान में हर तरफ पतंगों की बरात
सभी का शुभ हो नव वर्ष हर बार..
बीते साल को विदा कुछ इस कदर करते हैं,
जो नहीं किया अब तक वो भी कर गुज़रते हैं,
नया साल आने की खुशियां तो सब मनाते हैं
चलो हम इस बार बीते साल की यादो का जश्न मनाते हैं.
भंवर से निकलकर किनारा मिला है,
जीने को फिर से एक सहारा मिला है,
बहुत कशमकश में था मेरा ये साल,
नए साल में अब साथ तुम्हारा मिला है।
नए साल की बहुत बहुत बधाईयाँ प्रिय…
फिर न सिमटेगी मोहब्बत जो बिखर जायेगी,
जिंदगी जुल्फ नहीं जो फिर संवर जायेगी,
नए साल में थाम लो हाथ उसका जो प्यार करे तुमसे,
ये जिंदगी ठहरेगी नहीं जो गुजर जायेगी..
एक खूबसूरती, एक ताज़गी,
एक सपना, एक सच्चाई
एक कल्पना, एक एहसास।
एक आस्था, एक विश्वास
यही हैं एक अच्छे साल की शुरुआत..
ये साल अगर इतनी मोहलत दिलवा जाए तो अच्छा हैं,
ये साल अगर हमको हमसे मिलवा जाए तो अच्छा हैं।
चाहे दिल की बंजर धरती सागर भर आंसू पी जाए
ये साल मगर कुछ फूल नए खिलवा जाए तो अच्छा हैं,,
ये फूल ये खुशबू ये बहार !
तुमको मिले ये सब उपहार !!
आसमा के चाँद और सितारे !
इन सब से तुम करो सृंगार !!
तुम खुश रहों आवाद रहों……
खुशियों का हो ऐसी फुहार !
हमारी ऐसी दुआ हैं हजार !!
दामन तुम्हारा छोटा पर जाए !
जीवन में मिले तुम्हे इतना प्यार
दस्तक दी, किसी ने कहा सपने लाया हूँ;
खुश रहो आप हमेशा, इतनी दुआ लाया हूँ!
नाम है मेरा एस सम एस,
आपको `हैप्पी न्यू इयर` विश करने आया हूँ॥
सदा दूर रहो ग़म की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें…
“फूल है गुलाब का
सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का
आनन्द लीजिए”
Final Word
I hope friends, that you have liked our today’s post. Share this post if you liked the post. And do comment.